कटवा

कटवा के अर्थ :

कटवा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कटा हुआ, काटकर बना हुआ, वह आलू का बीज जो आलू काट कर बोया जाता है

कटवा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की छोटी मछली जिसके गलफड़ों के पास काँटे होते हैं, इन काँटों से वह चोट करती है
  • एक छोटी मछली जिसके गलफड़ों में काँटे होते हैं

    उदाहरण
    . उसकी कँटिया में कटवा फँस गयी है ।

  • गले का एक गहना जिसके किनारे कटे होते हैं

    उदाहरण
    . मेरी दादी कटवा पहनती थी ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले का एक गहना जिसके किनारे कटे हुए होते हैं

    उदाहरण
    . गल मे कटवा, कंठा, हँसली । उर में हमेल, कल चंपकली ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा