kes meaning in hindi
केस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'केश'
- आँख का एक रोग जिसमें आँख के कोनो में लाल मांस निकलता है, जो क्रमशः बढ़ता जाता है और धीरे धीरे सारी आँख को ढक लेता है
- सिर के बाल, मुहा०-केस न टार सकना-बाल न बाँका कर सकना कुछ भी
केस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकेस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकेस के अंगिका अर्थ
- सिर का बाल
केस के अवधी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- कैसा
केस के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बाल
केस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साधुओं के बाल, महिलाओं के बाल लो.सा.
केस के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक नेत्र रोग विशेष जिसमें नेत्र के कोने में लाल मांस निकल आता है और फिर धीरे-धीरे बढ़कर सम्पूर्ण नेत्र को ढंक लेता है
केस के मगही अर्थ
संज्ञा
- सिर के बाल; रोआँ, (अं. केस) मुकदमा, घटना; किसी वस्तु के रखने का खाना, पिटारी, थैला या छोटा बक्सा
केस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- माथक रोम
Noun
- hair.
केस के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- केश, बाल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा