खारा

खारा के अर्थ :

  • अथवा - खारो

खारा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें क्षार का अंश हो. 2. ऐसा पानी जिसमें क्षार मिला हो, जो पीने खाविंद में नमकीन हो

खारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Masculine

  • brackish
  • saline, salty

खारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण, पुल्लिंग

  • क्षार या नमक के स्वाद का, अधिक नमक वाला, जिसमें क्षार या खार का अंश हो, क्षारयुक्त, नमकीन

    उदाहरण
    . इतनी खारी दाल मुझसे खाई नहीं जाएगी।

  • (लाक्षणिक) अप्रिय या अरुचिकर
  • कड़ुआ, अरुचिकर

    उदाहरण
    . कृपासिंधु मैं देख बिचारी। एहि मरने ते जीवन खारी।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कपड़ा जो धारीदार होता है
  • घाय या सूखे पत्तें बाँधने के लिये जालदार बँधना, जिसे घसियारे या भड़भूँजे काम में लाते हैं
  • वह जाली या थैला जिसमें भरकर तोड़े हुए आम पेड़ से नीचे लटकाए जाते हैं
  • बाँध, सरकंडे या रहठे आदि का बड़ा और गहरा टोकरा , यह विशेषतः चौंखूँटा होता है , झाबा , खांचा
  • बाँस का बड़ा पिंजड़ा
  • उलटे टोकरे के आकार सरकंडे आदि का बना हुआ एक प्रकार का चौकोर आसन

    विशेष
    . इसका व्यवहार प्रायः खत्रियों में विवाह के अवसर पर वर और कन्या के बैठने के लिये होता है ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कड़ा या भारी पत्थर, चट्टान

खारा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • क्षारयुक्त, नमकीन, अधिकखार वाला

अन्य भारतीय भाषाओं में खारा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खारा - ਖਾਰਾ

गुजराती अर्थ :

खारूं - ખારૂં

उर्दू अर्थ :

खारा - كھارا

कोंकणी अर्थ :

खारट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा