kha.nchaanaa meaning in bundeli

खंचाना

खंचाना के अर्थ :

खंचाना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • निशान बनाना
  • खींचना

खंचाना के हिंदी अर्थ

खँचाना

सकर्मक क्रिया

  • अंकित करना, चिह्न बनाना

    उदाहरण
    . रामानुज लघु रेखेखँचाई। सो नहिं लाँघेउ अस मनुसाई। . राधिका की त्रीबली को बनाय विचारि बिचारि यहै हम लेखे। ऐसी न और न और न और है तीन खँचाय दई बिधि रेख।

  • किसी से खाँचने (अंकित करने) का काम कराना, खँचवाना
  • जल्दी-जल्दी लिखना
  • खींचना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा