kha.ngaalnaa meaning in hindi

खँगालना

खँगालना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खँगालना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • हलका धोना, थोड़ा धोना, जैसे, लोटा खँगालना, गहना खँगालना
  • सब कुछ उड़ा ले जाना, खाली कर देना, जैसे,—रात को उनके घर चोर आए थे; सब खँगाल ले गए
  • मँझाना
  • थहाना

    उदाहरण
    . अब जाओ उलझनों में न पड़, जंगलों को खँगाल कर देखो ।

  • अंदर की चीज हिला-डुलाकर बाहर निकालना

    उदाहरण
    . बच्चा चॉकलेट का डिब्बा खँगाल रहा है ।

  • ऐसा काम करना कि किसी की चीजें निकलकर इधर-उधर हो जाएँ

    उदाहरण
    . बच्चों ने रसोईघर खँगाला है ।

  • बरतन, कपड़े आदि को पानी में धोना

    उदाहरण
    . उसने कपड़े को खँगाला और सूखने के लिए धूप में डाल दिया ।

  • सब कुछ ले लेना या नष्ट कर देना या एकदम खाली कर देना

    उदाहरण
    . कल ही जाँच अधिकारियों ने एजेंसियों के खाते खँगाले ।

  • दे. खँगालना
  • किसी बात की जानकारी के लिए की गई छानबीन
  • ख़ाली करना
  • बरतन या कपड़ों को साफ़ करने के लिए पानी में डुबोकर तेज़ी से हिलाना-डुलाना
  • सब कुछ ले लेना; सफ़ाया करना
  • साफ़ करना
  • साफ़ करना, पानी से भरे हुए बरतन में कोई चीज़ डुबाकर उसे हलका या थोड़ा धोना, सरसरी तौर पर कपड़े का पानी में धोना

खँगालना के बुंदेली अर्थ

खंगालना

सकर्मक क्रिया

  • थोड़े पानी से साफ करना, खाली करना, सब कुछ उठा ले जाना या चुराना, खोजना, जाँच पड़ताल करना,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा