kha.ngaalnaa meaning in bundeli

खंगालना

खंगालना के अर्थ : हिंदी , बुंदेली

  • स्रोत - संस्कृत

खंगालना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • थोड़े पानी से साफ करना, खाली करना, सब कुछ उठा ले जाना या चुराना, खोजना, जाँच पड़ताल करना,

खंगालना के हिंदी अर्थ

खँगालना

सकर्मक क्रिया

  • हलका धोना, थोड़ा धोना, जैसे, लोटा खँगालना, गहना खँगालना
  • सब कुछ उड़ा ले जाना, खाली कर देना, जैसे,—रात को उनके घर चोर आए थे; सब खँगाल ले गए
  • मँझाना
  • थहाना

    उदाहरण
    . अब जाओ उलझनों में न पड़, जंगलों को खँगाल कर देखो ।

  • अंदर की चीज हिला-डुलाकर बाहर निकालना

    उदाहरण
    . बच्चा चॉकलेट का डिब्बा खँगाल रहा है ।

  • ऐसा काम करना कि किसी की चीजें निकलकर इधर-उधर हो जाएँ

    उदाहरण
    . बच्चों ने रसोईघर खँगाला है ।

  • बरतन, कपड़े आदि को पानी में धोना

    उदाहरण
    . उसने कपड़े को खँगाला और सूखने के लिए धूप में डाल दिया ।

  • सब कुछ ले लेना या नष्ट कर देना या एकदम खाली कर देना

    उदाहरण
    . कल ही जाँच अधिकारियों ने एजेंसियों के खाते खँगाले ।

  • दे. खँगालना
  • किसी बात की जानकारी के लिए की गई छानबीन
  • ख़ाली करना
  • बरतन या कपड़ों को साफ़ करने के लिए पानी में डुबोकर तेज़ी से हिलाना-डुलाना
  • सब कुछ ले लेना; सफ़ाया करना
  • साफ़ करना
  • साफ़ करना, पानी से भरे हुए बरतन में कोई चीज़ डुबाकर उसे हलका या थोड़ा धोना, सरसरी तौर पर कपड़े का पानी में धोना

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा