khanmog meaning in hindi

खनमोग

  • स्रोत - संस्कृत

खनमोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह प्रदेश या उपनिवेश जिसमें धातुओं की खाने हो और जहाँ के निवासियो का निर्वाह खानों में काम करने से ही होता हो

    विशेष
    . कौटिल्य न साधारणतः 'खनिभोग' की अपेक्षा धान्यपूर्ण प्रदेश का अच्छा कहा है, क्योकि खानों से केवल कोश की वृद्धि होती है और धान्य से कोश और भंडार दोनों पूर्ण होते हैं। पर यदि प्रदेश बहुत मूल्यवान् पदार्थ की खानोंवाला हो तो वही अच्छा है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा