kharaa.ii meaning in bhojpuri
खराई के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
समय से भोजन न मिलने पर होनेवाली बीमारी;
उदाहरण
. मुँह खा ल ना तो खराई मार दीही।
Noun, Feminine
- disease caused by not eating in time.
खराई के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'खरा' का भाव, खरापन
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सबेरे अधिक देर तक जलपान या भोजन आदि न मिलने के कारण जुकाम होना, गला बैठना या प्रकृति में होनेवाली इसी प्रकार की और कुछ गड़बड़ी
खराई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखराई से संबंधित मुहावरे
खराई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कुसमय जलपान या भोजन के कारण गले या पेट में गड़बड़, सिरदर्द आदि
- सी० ह० खराई-फूटब, नाक से खून गिरना
- जंगली घास
खराई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मधुमेह में होने वाला पाँवों और पिण्डलियों का मीठा दर्द
खराई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खरापन
संज्ञा, पुल्लिंग
- खरापन
खराई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- समय पर भोजन न मिलने से उत्पन्न विकार विशेष
खराई के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- प्रात: काल समय पर जलपान अथवा भोजन न करने के कारण तबीयत खराब होना; (खर) खरा होने का भाव, खरापन; नमी की कमी; सूखापन; तेज धूप के कारण शरीर में पानी की कमी; सूखापन या गर्मी के कारण देर तक नहाने या पानी में पड़े रहने की इच्छा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा