ख़स्ता

ख़स्ता के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़स्ता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • नाजुक, थोड़े दबाव से टूट जाने वाला, बहुत कमजोर, करारा; एक प्रकार की पूरी

Noun, Adjective, Masculine

  • fragile, delicate; crisp, liable to be easily broken; a type of fried wheat bread.

ख़स्ता के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुत थोड़ी दाब से टूट जानेवाला , भुरभुरा
  • जख्मी घायल (को॰)
  • दुर्दशाग्रस्त , बदहाल (को॰) , थका हुआ , क्लांत (को॰)

ख़स्ता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बकरा,

ख़स्ता के ब्रज अर्थ

खस्ता

विशेषण

  • भुरभुरा ; जीर्णशीर्ण , भग्न

    उदाहरण
    . बिगर इस्क मस्ती अरे सबकी खस्ती बात ।

ख़स्ता के मालवी अर्थ

खस्ता

विशेषण

  • बहुत थोड़े दबाव से टूट जानेवाली वस्तु, मोहन की वस्तु, पोसरी वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा