KHataa meaning in bagheli
खता के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
फोड़ा, बड़ा सा घाव,
उदाहरण
. स्त्री लिंग खतिया।
खता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- fault
- guilt
- error
खता के हिंदी अर्थ
ख़ता
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कसूर , अपराध
- धोखा , फेरब
- भूल , चुक , गलती
- वह कार्य जो लापरवाही या ग़लत विचार के कारण होता है
- वह कार्य जो लापरवाही या ग़लत विचार के कारण होता है
- किसी व्यक्ति से होने वाला अपराध; कसूर
- भूल; चूक; दोष; ग़लती; धोखा
- अपराध, कसूर
- चूक, भूल
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चीन या चीन का एक प्रदेश
ख़ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखता से संबंधित मुहावरे
खता के अवधी अर्थ
खताँ
संज्ञा
- कसूर, गलती, अपराध
खता के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अपराध, गुस्ताखी, दोष. 2. चूक, भूल
खता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फोड़ा,
खता के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
अपराध ; धोखा ; भूल
उदाहरण
. कौन खता ते कृपा बिसारी।
पुल्लिंग
- घाव , क्षत
खता के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कसूर, अपराध, धोखा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा