खटारा

खटारा के अर्थ : English , हिंदी , अवधी , मगही

खटारा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पुराना ढीलाढाला बाहन

खटारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a vehicle or machine that is in shabby condition or works intermittently, a vehicle or machine in broken condition

खटारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह मोटर-गाड़ी जो चलती तो है पर अच्छी अवस्था में नहीं होती

    उदाहरण
    . उसने अपनी खटारा बेच दी है।


हिंदी ; विशेषण

  • वह जो चलती तो हो पर अच्छी अवस्था में न हो (मोटर-गाड़ी)

    उदाहरण
    . आप इस खटारा गाड़ी को लेने की बजाय क्यों नहीं नई गाड़ी खरीद लेते ।

  • जर्जर हालत में पहुँचा हुआ या रुक-रुक कर काम करने वाला कोई वाहन या मशीन, टूटी-फूटी हालत में पड़ी हुई गाड़ी

खटारा के अवधी अर्थ

विशेषण

  • पुराना या पुरानी (गाड़ी, मोटर आदि), बेकार, रद्दी

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा