खटका

खटका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खटका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अशौच

खटका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'खट खट' शब्द जैसे, जरा सा खटका होते ही पक्षी उड़ गए
  • डर , भय , आशंका

    उदाहरण
    . अब कोई खटका नहीं है; बासमती कुछ कर नहीं सकती ।

  • चिंता , फिक्र , जैसे,—तुम्हारे न आने के कारण रात भर सबको खटका लगा रहा
  • किसी प्रकार का पेंच, कील या कमानी, जिसको सहायता किसी प्रकार का आवरण खुलता या बंद होता हो अथवा इसी प्रकार का और कोई कार्य होता हो , जैसे,—(क) खटका दबाते ही दरवाजा खुल गया , (ख) खटका दबाते ही सारे कमरे में बिजली का प्रकाश हो गया
  • किवाड़े की सिटकिनी , बिल्ली
  • बाँस का वह टुकड़ा जो फलदार वृक्षो में पक्षियों को डराकर उड़ाने के लिये बाँधा जाता है , इसके नीचे जमीन तक लटकती हुई एक लंबी रस्सी बंधी रहती है, जिसे हिलाने या झटका देने से वह टुकड़ा किसी डाल या तने से टकराकर 'खट' 'खट' शब्द करता है , खटखटा , खड़खड़ा

खटका से संबंधित मुहावरे

खटका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आशंका चिन्ता, सिटकनी कोई पेंच जिसके दवाने से खट होता है

खटका के अवधी अर्थ

  • संदेह, चिंता

खटका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किबाड़ की सिटकनी. 2. आशंका, चिंता या फिक्र. 3. खट खट की आवाज

खटका के गढ़वाली अर्थ

  • 'खट' की आवाज, खटका; भय, डर; चिंता आशंका; चिटकनी
  • the sound of knocking, a click; apprehension, fear, suspicion, a sound of click; bolt of a door.

खटका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खट होने वाले शब्द, चिंता, फि कर, किवाड़ की सटकनी, आहट होना, आशंका, कपड़ा बुनने का करघा, (अ.)स्विच

खटका के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • खट खट का शब्द ; अंदेशा , संदेह , भय , चिता

    उदाहरण
    . भये मगन सुख सिंधु मांझ ह्याँ, सब तजि के जग खटके ।

खटका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अंदेशा; खुलने-बंद होने वाला पेंच, ताला का खटका; 'खटखट' शब्द; दरवाजा बंद करने की छिटकिनी; बिलइया

खटका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खटकब. अनसोहान लागब

Noun

  • annoyance, apprehension.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा