khep meaning in hindi
खेप के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दोष, ऐब, क्रि॰ प्र॰—देना, —धरना, —लगना
-
उतनी वस्तु जितनी एक बार में ले जाई जाय , एक बार का बोझ , लदा माल , लदान
उदाहरण
. गोबर की खाद चार खेप और है । . आयो घोष बड़ी व्यापारी । लादि खेप गुन ज्ञान जोग की ब्रज में आनि उतारी। - बोझ या सामान ढोनेवाले आदमी का एक बार का फेरा
- सामान की वह नियत मात्रा जो एक बार में ढोई जा सके
-
गाड़ी नाव आदि की एक बार की यात्रा , जैसे,—दुसरी खेप में इसे भी लेते जाना
उदाहरण
. किसान ने बैलगाड़ी से दो खेप में खलिहान का अनाज ढोया। - घान; घानी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खोटा सिक्का
- वह सिक्का जो कौढ़ा लगने की वजह से बाजार में न चल सके
खेप से संबंधित मुहावरे
खेप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a trip
- quantity or number transported in one lot
खेप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारी, बार बार जाना, दोड़ पहुँच
खेप के अवधी अर्थ
खेंप
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोझ; जितना एकबार में लद सके
खेप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- क्षेप या, एक बार में ले जाया गया भार, पहली खेप,दूसरी खेप आदि
खेप के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रयास में किया जाने वाला काम, बोझ या भार की मात्रा जो एक बार ले जाई जा सके
Noun, Feminine
- work done in one attempt, a trip, the quantity which is carried at a time, work done in one instalment.
खेप के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक दौर में उतारा गया सामान, एक चरण में
खेप के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बारी, पाली
खेप के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग
-
लदान , बोझ
उदाहरण
. उननि तुम्हें ह्याँ तुरत पठायो, योगनि खेप भरी है । - बार
खेप के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक बार ले जाने, बोझने या लादने भर की वस्तु अथवा परिमाण; बाहन आदि की एक बार की यात्रा; बोझा ढ़ोने के लिए जाना-आना; उतनी वस्तु जितनी एकबार में ले जाई जा सके; लदान; गुजारा, खेपना, यथा रँड-खेप
खेप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आवृत्ति, तोड़
- पारी, काँति
Noun
- round, trip.
- term, turn. chance.
खेप के मालवी अर्थ
- किसी वस्तु या सामग्री का बोझा जो एक ही बार में लाया जाय।
खेप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा