khep meaning in malvi
खेप के मालवी अर्थ
- किसी वस्तु या सामग्री का बोझा जो एक ही बार में लाया जाय।
खेप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a trip
- quantity or number transported in one lot
खेप के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दोष, ऐब, क्रि॰ प्र॰—देना, —धरना, —लगना
-
उतनी वस्तु जितनी एक बार में ले जाई जाय , एक बार का बोझ , लदा माल , लदान
उदाहरण
. गोबर की खाद चार खेप और है । . आयो घोष बड़ी व्यापारी । लादि खेप गुन ज्ञान जोग की ब्रज में आनि उतारी। - बोझ या सामान ढोनेवाले आदमी का एक बार का फेरा
- सामान की वह नियत मात्रा जो एक बार में ढोई जा सके
-
गाड़ी नाव आदि की एक बार की यात्रा , जैसे,—दुसरी खेप में इसे भी लेते जाना
उदाहरण
. किसान ने बैलगाड़ी से दो खेप में खलिहान का अनाज ढोया। - घान; घानी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खोटा सिक्का
- वह सिक्का जो कौढ़ा लगने की वजह से बाजार में न चल सके
खेप से संबंधित मुहावरे
खेप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारी, बार बार जाना, दोड़ पहुँच
खेप के अवधी अर्थ
खेंप
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोझ; जितना एकबार में लद सके
खेप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- क्षेप या, एक बार में ले जाया गया भार, पहली खेप,दूसरी खेप आदि
खेप के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रयास में किया जाने वाला काम, बोझ या भार की मात्रा जो एक बार ले जाई जा सके
Noun, Feminine
- work done in one attempt, a trip, the quantity which is carried at a time, work done in one instalment.
खेप के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक दौर में उतारा गया सामान, एक चरण में
खेप के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बारी, पाली
खेप के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग
-
लदान , बोझ
उदाहरण
. उननि तुम्हें ह्याँ तुरत पठायो, योगनि खेप भरी है । - बार
खेप के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक बार ले जाने, बोझने या लादने भर की वस्तु अथवा परिमाण; बाहन आदि की एक बार की यात्रा; बोझा ढ़ोने के लिए जाना-आना; उतनी वस्तु जितनी एकबार में ले जाई जा सके; लदान; गुजारा, खेपना, यथा रँड-खेप
खेप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आवृत्ति, तोड़
- पारी, काँति
Noun
- round, trip.
- term, turn. chance.
खेप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा