khonchaa meaning in bundeli
खोंचा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिड़िया फँसाने का लंबा बाँस
खोंचा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- see खोमचा
खोंचा के हिंदी अर्थ
खौंचा
संज्ञा
-
बड़ी परात या थाल जिसमें रखकर फेरीवाले मिठाई आदि बेचते हैं
उदाहरण
. वह हलवा बेचने के लिए सर पर खोन्चा उठाए गाँव-गाँव घूमता रहता है ।
खोंचा के अंगिका अर्थ
खौंचा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खरोंच
संज्ञा, पुल्लिंग
- फेरीवाला का वह स्टेंड जो अपना समान रखता है डमरू के आकार का होता है
खोंचा के कन्नौजी अर्थ
खोन्चा, खोमचा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सरकंडे या बाँस की तीलियों से बना हुआ मोढ़े की तरह का स्टैण्ड जिस पर थाल आदि रखकर सामान बेंचा जाता है
खोंचा के बज्जिका अर्थ
खोन्चा
संज्ञा
- फेरीवाले का खोंमचा
खोंचा के मगही अर्थ
संज्ञा
- नुकीली वस्तु के गड़ने जैसा पेट में दर्द, अनपचे अन्न का आमाशय में गड़ने का दर्द
- कष्टदायक कथन, उकसाने या कुरेदने की क्रिया
खोंचा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कताई या बुनाई में जोड़ी गई सामग्री
Noun
- material added in twisting/knitting
खोन्चा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा