kop meaning in hindi
कोप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्रोध , रिस , गुस्सा
- आयुर्वेद में शारीरिक त्रिदोष विकार (को॰)
कोप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकोप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकोप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुढना, क्रोध
कोप के अवधी अर्थ
संज्ञा
- क्रोध
कोप के कुमाउँनी अर्थ
सर्वनाम
- कोई अपरिचित व्यक्ति
कोप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दैवी क्रोध
कोप के ब्रज अर्थ
कोंप
अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक
-
अंकुर , कोपल
उदाहरण
. कर की ओपनि कोप कोमल कमल के । - कोंपल निकलना
अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक
-
क्रोध, रिस
उदाहरण
. समुझि मधुर मृदु क्वैलिया कीन्हो तिहि पै -
क्रोध करना , क्रुद्ध होना
उदाहरण
. बिरहि जिअत दिन वर्ष दस बिरह जि दिन कोपत महा ।
कोप के मगही अर्थ
संज्ञा
- क्रोध, गुस्सा, ईश्वरीय अभिशाप; सफेद दाग, चमड़े पर का सफेद गोलाकार दाग; भैंस के थन पर का सफेद दाग, भैंस का एक पै, दोष, ऐब, रोग, दुधारू पशुओं को दूहते समय बाँट में दूध सूखने का ऐब, कोपनायल
कोप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तामस, अप्रसन्नता
Noun
- anger. displeasure.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा