खंता

खंता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खंता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे की बनी एक मोटी छड़ के आकार का थोड़ा लंबा उपकरण जिससे मिट्टी आदि में छेद करते हैं, वह औज़ार जिससे ज़मीन आदि खोदी जाती हो, ज़मीन खोदने का उपकरण

    उदाहरण
    . ग्वाला खूँटा गाड़ने के लिए खंते से मिट्टी खोद रहा है।

  • वह गड्ढा जिसमें से कुम्हार मिट्टी लाते हैं
  • गहरा तल या स्थान

खंता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खंता के अंगिका अर्थ

खनता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी निकाली हुआ जगह

खंता के अवधी अर्थ

खनता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोदा हुआ स्थान, गड्ढा

खंता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी खोदने के लिए बना हुआ लोहे का एक प्रकार का यंत्र

खंता के बुंदेली अर्थ

खनता, खुन्ता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुदाल, फावड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे की चपटी फल लगी हुई लकड़ी जो जड़ें खोदने के काम आती है

खंता के ब्रज अर्थ

खनता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोदने के काम आने वाला औज़ार

खंता के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी खोदने का लाठीनुमा औज़ार, बड़ी खंती
  • कटी हुई मिट्टी की नाप के लिए छोड़ा गया चिह्न युक्त गढ़ा
  • नीची समतल खेती की ज़मीन, खंधा
  • नहर, सड़क आदि की मरम्मत के लिए छोड़ी दोनों ओर की परती ज़मीन

खंता के मैथिली अर्थ

खन्ता, खन्ती

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विशेषतः 100 घन फीट माप की खाई, खत्ता
  • खंती

Noun, Masculine

  • ditch, spl measuring 100 cubic feet
  • big crow-bar

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा