खूँट

खूँट के अर्थ :

खूँट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोना
  • कान का एक गहना
  • कान का मैल
  • छोटी पूड़ी
  • खूँटा, लकड़ी या बाँस की मेख. देख-देख चहरि के~कउन सी करवट बइठइ ऊँटु- न जाने क्या फैसला हो

खूँट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a corner
  • corner- stone
  • direction

खूँट के हिंदी अर्थ

खूंट

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान का एक बड़ा गहना जो गोल दीए के आकार का होता है, बिरिया

    उदाहरण
    . तेहि पर खूँट दीप दुई बारे। दुई ध्रुव दुहुँ खूँट बैसारे। . कानन्ह कुंडल खूँट औ खूँटी। जानहु परी कचपची टुटी।

  • धोती या साड़ी का छोर
  • मकान का कोई कोना; सिरा
  • दिशा; ओर; तरफ़

    उदाहरण
    . दुइ ध्रुव दुहुँ खूँट बैसारे।

  • भाग, हिस्सा, खंड
  • कान का आभूषण
  • लकड़ी पर का महसुल
  • बहुत छोटी पुरी जो देवी, देवता को चढ़ाने कि लिये बनती है
  • भारी, चौकोर या गोल पत्थर जो मकान की मज़बूती के लिए कोनों पर लगाया जाता है
  • छोर, कोना

    उदाहरण
    . पीतांबर को खूँट लै आए अवध बिसेखि।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोक, पुछताछ, जैसे,—वहाँ किसी तरह की खूँट पुछ नहीं होती; तुम डरते क्यों हो

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का मैल
  • कान में पायी जानेवाली मैल
  • कान में पायी जानेवाली मैल

खूँट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खूँट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का मैल

खूँट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निशान, चिह्न, घाव, दोष, खोट

खूँट के गढ़वाली अर्थ

खुंट, खुंटो, खूँटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय-बैल आदि बांधने का कीला
  • किनारा, सिरा, छोर, भाग, भू-खण्ड, खण्ड; खूटा

Noun, Masculine

  • stake, a wooden peg.
  • border, side, part, portion; peg, tent-pin, a stake.

खूँट के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान के अन्दर का मैल, पशुओं का एक रोग

खूँट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (खड), छोर, सिरा, कोना, ओर, भाग, कपड़ा, फशं, कागज, नवरात्रि में कुलदेवी की पूजा (अष्टमी या नवमी) पर चढ़ाए हुए पूड़ी, नारियल आदि का प्रसाद जो कुल के व्यक्तियों को दिया जाता है

    उदाहरण
    . खूट निकालना आदि।

खूँट के ब्रज अर्थ

खूट

पुल्लिंग

  • वस्त्र का छोर , कोना ; प्रांत , सिरा , ३ ओर , तरफ , दिशा

    उदाहरण
    . देखि फिरे चहुँ खूट हीं ।

  • पीछा

    उदाहरण
    . कैसँहु खंट छुड़ावति ।


अकर्मक क्रिया

  • समाप्त होना

    उदाहरण
    . जल क्यों हूँ न खुंटत ।

  • कम होना
  • उभरना

    उदाहरण
    . मसि नहि खूटति ।

खूँट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कपड़ा आदि का चारों कोने का भाग या तिकोना छोर; आँचल का छोर, कमर में लपेटने का धोती का भाग; एक पूर्वज से जन्मे परिवार वंश या कुल; हिस्सा, भाग, खंड; छोर, किनारा

खूँट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वस्त्र आदिक कोन

Noun

  • corner spl of garment.

खूँट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूँटा, छोर, सिरा, कोना, हिस्सा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा