कीप

कीप के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कीप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटे मुँह के पात्र में तरल पदार्थ भरने की छुच्छी टीप

कीप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a funnel

कीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह चोंगी जिसे तंग मुँह के बरतन में इसलिये लगाते हैं जिसमें तेल, अर्क आदि द्रव पदार्थ उसमें ढालते समय बाहर न गिरे, छुच्छी
  • धातु, प्लास्टिक आदि का बना शंकु के आकार का उपकरण या पात्र जिसके सकरे सिरे पर छोटी सी नली होती है जिसे तंग मुँह के पात्र पर रखकर कोई पदार्थ उसमें डालते हैं
  • एक पात्र जिसकी सहायता से किसी सँकरे पात्र में कोई तरल पदार्थ भरा जाता है
  • कल-कारख़ानों की चिमनी जो उक्त प्रकार की होती है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस

    उदाहरण
    . कजली वन अलगी घणौ, अलगौ सिंहल दोप । किम इण बन लै केहरी, कुंभा थल रौ छीप ।

कीप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्क, तेल आदि को आसानी से बोतल में डालने के लिए काम में लायी जाने वाली धातु आदि की चौगी

कीप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुप्पी

Noun, Feminine

  • a small flask or container.

कीप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चोंगी

कीप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तरल पदार्थ को एक पात्र से दूसरे पात्र में सुरक्षित ढालने के लिए प्रयुक्त चोगा, टीप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा