kiraanaa meaning in english
किराना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- grocery
किराना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पंसारी की दुकान पर बिकनेवाली चींजें, जैसे मिर्च मसाला, नमक आदि, दाल, चावल, मेवा, मसाले आदि जो बनिए या व्यापारी के यहाँ बिकते हों
उदाहरण
. उसने किराने की दुकान से दो किलो चीनी खरीदी ।
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
- ऐसी क्रिया करना, जिससे किसी चीज में के छोटे-छोटे कण अथवा अंश निकलकर नीचे गिरें, 'केराना'
किराना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रतिदिन के उपयोग में आने वाले मसाले जो पंसारियों की दुकान पर बिकते हैं
किराना के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गल्ला आदि वस्तुएं
किराना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पंसारी की दुकान पर मिलने वाली चीजे मिर्च, मसाला आदि
किराना के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पसरहट्टा की वस्तुएँ, हल्दी नमक मशाला आदि रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें
किराना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ओ फसिल जे केवल चयाक हेतु उपजाओल जाए, जेना तमाकृ xxx
Noun
- cash crop.
अन्य भारतीय भाषाओं में किराना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
किरिआना - ਕਿਰਿਆਨਾ
गुजराती अर्थ :
करियाणुं - કરિયાણું
उर्दू अर्थ :
किराना - کرانہ
कोंकणी अर्थ :
भूसारी
किराना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा