phiraanaa meaning in hindi

फिराना

  • स्रोत - हिंदी

फिराना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • इधर-उधर चलाना, कभी इस ओर कभी उस ओर ले जाना, इधर-उधर डुलाना, ऐसा चलाना कि कोई एक निश्चित्त दिशा न रहे
  • फिरने में प्रवृत्त करना
  • टहलाना, सैर कराना

    उदाहरण
    . जाओ, इसे बाहर फिरा लाओ।

  • लट्टू की तरह एक ही स्थान पर घुमाना अथवा मंडल या परिधि के किनारे घूमाना, नचाना या परिक्रमण कराना चक्कर देना, बार-बार फेरे खिलाना, जैसे— लट्टू फिराना, मंदिर के चारों ओर फिराना

    उदाहरण
    . हस्ति पाँच जो आगे आए। ते अंगद धरि सूँड़ फिराए। . फिरै लाग बोहित तहँ आई। जस कुम्हार धरि चाक फिराई।

  • घुमाना, साथ लिए फिरना, भटकाना, हैरान करना
  • ऐंठना, मरोड़ना

    उदाहरण
    . ताली उधर को फिराओ। . मद गजराज द्वार पर ठाढ़ो हरि कह्यो नेकु बचाय। उन नहिं मान्यो संमुख आयो पकरयो पूँछ फिराय।

  • जहाँ से आया हो पुनः वहीं वापस आने में प्रवृत्त करना, लौटाना, पलटाना

    उदाहरण
    . तुम नारायण भक्त कहावत। काहे को तुम मोहिं फिरावत।

  • एक ही स्थान पर रखकर स्थिति बदलना, सामना एक ओर से दूसरी ओर करना, देखिए : 'फेरना'

    उदाहरण
    . मुख फिराय मन अपने रीसा। चलत न तिरिया कर मुख दीसा।

  • एक-एक करके सबके सामने उपस्थित करना
  • किसी ओर जाते हुए दूसरी ओर चला देना, घुमाना
  • धीरे-धीरे चलाना
  • और का और करना, परिवर्तन करना, बदल देना
  • हवा खिलाना
  • बात पर दृढ़ न रहने देना, विचलित करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा