कोइल

कोइल के अर्थ :

कोइल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाँसक कैंचबाला धरनि

Noun

  • bamboo fork erected to support roof.

कोइल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • १, गोल छेददार लकड़ी जो मक्खन निकालने के समय दूध के मटके या मेहँड़े के मुँह पर रखी जाती है और जिसके छेद में मथानी, इसलिये डाल दी जाती है कि जिसमें वह सीधी घुमे और उससे मटका न फूटे
  • करघे में की वह लकड़ी जो ढरकी के बगल में लगी रहती है, —(जुलाहा)

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'कोइलारी'

कोइल के अवधी अर्थ

कोइलि, कोइली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोयल; वह पका आम जो किनारे सूख कर विशेष सुगंध देता हो। कहते हैं ऐसे फल पर कोयल पाद देती है तभी यह ऐसा हो जाता है

कोइल के गढ़वाली अर्थ

कोयल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोयल

Noun, Feminine

  • Indian cuckoo.

कोइल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कोयल

कोइल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोयल

कोइल के ब्रज अर्थ

कोइर

स्त्रीलिंग

  • गोल छेद वाली लकड़ी जो मक्खन निकालने में सहायता करती है; करघे में ढरकी की बगल में लगने वाली लकडी

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'कोयल'

    उदाहरण
    . कोइल सों कुपित, कलह कलहसनि सों ।

कोइल के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • काले कान वाला (बैल);

    उदाहरण
    . हई कोइल बैल ह।

Adjective

  • black-eared (bullock).

कोइल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मीठे स्वर में कूकने वाला एक काला पक्षी, कोयल; आम का कोमल बीज; कोसा; आम की गुठली का गुद्दा; आम के कच्चे फल में लगी काली चित्ती या दाग; अनाज का वह बाल जिसमें पारा या मारा रोग लगने से दाने पुष्ट न हो; निकोइल का विलोम शब्द; दोष; गाय, भैंस के जननेंद्रिय से क

कोइल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा