kot meaning in hindi
कोत के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बल, शक्ति, जोर
उदाहरण
. कौंहर, कौंल, जपादल, विद्रुम का इतनी जो बंदूक में कोत है ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'कोद'
कोत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकोत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताकत, शक्ति, सामर्थ्य
- इस काम को करने की सामर्थ्य है तुझ में
Noun, Masculine
-
power, strength.
उदाहरण
. ये काम कन्ने कोत च त्वे पर
कोत के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दिशा , ओर , तरफ
उदाहरण
. श्री दामादि सकल खालनि को मेरौ कोतो भेट्यो।
कोत के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- हवालात, हाजत, पहरे में बंद रहने का स्थान; थाने का वह स्थान या कोठरी जिसमें अपराधी को गिरफ्तारी के बाद और न्यायालय में भजने के पहले रखा जाता है
कोत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- तेज अम्ल रसक सम्पर्कसं कुण्ठित (दाँत)
संज्ञा
- कोट, किला, राजधानी
Adjective
- (tooth) affected by acute sourness of edibles.
Noun
- fort, capital town.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा