कोठा

कोठा के अर्थ :

कोठा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गणित के पहाड़े; वैश्याओं के अड्डे; पांच-सात घरों का झुरमुट

Noun, Masculine

  • tables of multiplication in arithmetic; brothel; cluster of houses.

कोठा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी कोठरी , चौड़ा कमरा
  • कमरा , वह स्थान जहाँ बहुत सी चीजें संग्रह करके रखी जाय , भंडार
  • मकान में छत या पाटन के ऊपर का कमरा , अटारी , बड़ा मकान , व्यापारी, महाजन या संपन्न व्यक्ति का पक्का बड़ा मकान
  • उदर , पेट , पक्वाशय
  • गर्भाशय , धरन
  • खाना , घर , जैसे,—शतरंज या चौपड़ के कोठ
  • किसी एक अंक का पहाड़ा जो एक खाने में लिखा जाता है , जैसे,—आज उसने चार कोठे पहाड़े याद किए
  • शरीर या मस्तिष्क का कोई भीतरी भाग, जिसमें कोई विशेष शक्ति रहती हो

कोठा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोठा से संबंधित मुहावरे

कोठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अटारी, लंबी चौड़ी कोठरी, हुआ, छोटा कमरा वेश्यालय

कोठा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मकान के ऊपर का तल्ला; छत के नीचे बना हुआ वह स्थान जिसमें वस्तुएँ सुरक्षित रखी रहें; सं० कोष्ठ

कोठा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा कमरा, अटारी, भंडार, कोठार. 2. पेट, मेदा, खाना, घर. ( शतरंज आदि का)

कोठा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान का एक कमरा, पेट के दोनों बगल के प्रकोष्ठ

कोठा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट, आँत, कमरा, वह स्थान जिसमें बारूद गोली आदि भरी जाती है

कोठा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मकान का ऊपरी खंड या मंजिल
  • अटारी; पेट ; गर्भाशय ; कोठार, भंडार

कोठा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छत, पाटन आदि के ऊपर बना घर; मकान का तल्ला या मरातिब; वैश्यालय, वेश्याओं के पेशा करने की जगह

विशेषण

  • दे. 'कोथा'

कोठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रासाद, पक्का घर
  • घरक उपरका तल
  • खेलक खोड़हाक खाना, कोष्ठ

Noun

  • mansion, palace.
  • upper storey.
  • box, house.

कोठा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

  • कमरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा