kulaabaa meaning in magahi
कुलाबा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'गुलाबा'
कुलाबा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a hinge
- hook
कुलाबा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे का जमुरका, जिसके द्वारा किवाड़ बाजू से जकड़ा रहता है, पायजा
- मछली फँसाने का काँटा
- जुलाहों के करघे की वह लकड़ी जो चकवा के बीच लगी रहती है
- नाली जिसमें होकर पानी निकलता हैं, मौरी
-
जंजीर, सिकड़ी
उदाहरण
. रूह करें मेराज कुफर का खोलि कुलाबा । तीसों रोजा रहैं अंदर में सात रिकाबा ।
कुलाबा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लोहे का वह छल्ला जिसके द्वारा पल्ले को चौखट में कसा जाता है, पायजा
- नाली; मछली फंसाने का काँटा
कुलाबा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा