कुल्ला

कुल्ला के अर्थ :

कुल्ला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कुल्ला, मुँह में पानी भरकर फेंकना

कुल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gargle, rinsing the mouth
  • sprout
  • also कुल्ली (nf)

कुल्ला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईख के खेत की वह हलकी सिंचाई, जो अंकुर निकलने पर होती है
  • मुँह को साफ़ करने के लिए उसमें पानी लेकर इधर-उधर हिलाकर फेंकने की क्रिया, गरारा
  • उतना पानी जितना एक बार मुँह में लिया जाए

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े का एक रंग जिसमें पीठ की रीढ़ पर बराबर काली धारी होती है
  • शृंग, चोटी
  • इस रंग का घोड़ा
  • किसी भी वस्तु का शीर्षभाग
  • तलवार की मूठ, क़ब्ज़ा

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाल, ज़ुल्फ़, काकुल, पट्टा

कुल्ला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कुल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुख में पानी भरकर चारो ओर घुमाकर बाहर फेकने का कार्य

कुल्ला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कुल्ली

कुल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह साफ करने के लिए मुँह में पानी भरकर फेंकना. 2. कुल्ला के लिए मुँह में रखा पानी का एक घूँट

कुल्ला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गरारा, मुँह साफ़ करने के लिए उसमें पानी लेकर फेंकने की क्रिया

Noun, Masculine

  • gargling, rinsing of mouth.

कुल्ला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल्ला, एक सटके में होने वाला वमन, मुख शुद्धि के लिए पानी भर के फेंकने की क्रिया, कुल्ला बुखारी
  • एक जंगली वृक्ष

कुल्ला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बाल, ज़ुल्फ़
  • मुँह साफ़ करने के लिए मुँह में पानी भरकर फेंकने की क्रिया, पानी का एक घूँट
  • ईख के खेत में अंकुर निकलने पर होने वाली हलकी सिंचाई, अंकुरा
  • घोड़े का रंग विशेष जिसकी रीढ़ पर काली धारी पाई जाती है

कुल्ला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मुँह साफ़ करने के लिए मुँह में पानी भरकर फेंकने की क्रिया

कुल्ला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल्ले या मुख शुद्धि करने का भाव, गरारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा