kullaa meaning in malvi
कुल्ला के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुल्ले या मुख शुद्धि करने का भाव, गरारा
कुल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- gargle, rinsing the mouth
- sprout
- also कुल्ली (nf)
कुल्ला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ईख के खेत की वह हलकी सिंचाई, जो अंकुर निकलने पर होती है
- मुँह को साफ़ करने के लिए उसमें पानी लेकर इधर-उधर हिलाकर फेंकने की क्रिया, गरारा
- उतना पानी जितना एक बार मुँह में लिया जाए
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़े का एक रंग जिसमें पीठ की रीढ़ पर बराबर काली धारी होती है
- शृंग, चोटी
- इस रंग का घोड़ा
- किसी भी वस्तु का शीर्षभाग
- तलवार की मूठ, क़ब्ज़ा
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बाल, ज़ुल्फ़, काकुल, पट्टा
कुल्ला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकुल्ला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुख में पानी भरकर चारो ओर घुमाकर बाहर फेकने का कार्य
कुल्ला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कुल्ली
कुल्ला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुँह साफ करने के लिए मुँह में पानी भरकर फेंकना. 2. कुल्ला के लिए मुँह में रखा पानी का एक घूँट
कुल्ला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गरारा, मुँह साफ़ करने के लिए उसमें पानी लेकर फेंकने की क्रिया
Noun, Masculine
- gargling, rinsing of mouth.
कुल्ला के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कुल्ला, मुँह में पानी भरकर फेंकना
कुल्ला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुल्ला, एक सटके में होने वाला वमन, मुख शुद्धि के लिए पानी भर के फेंकने की क्रिया, कुल्ला बुखारी
- एक जंगली वृक्ष
कुल्ला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बाल, ज़ुल्फ़
- मुँह साफ़ करने के लिए मुँह में पानी भरकर फेंकने की क्रिया, पानी का एक घूँट
- ईख के खेत में अंकुर निकलने पर होने वाली हलकी सिंचाई, अंकुरा
- घोड़े का रंग विशेष जिसकी रीढ़ पर काली धारी पाई जाती है
कुल्ला के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मुँह साफ़ करने के लिए मुँह में पानी भरकर फेंकने की क्रिया
कुल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा