kumhlaanaa meaning in hindi
कुम्हलाना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
ताजगी का जाता रहना, सरसता और हरापन न रहना, मुरझाना, जैसे,—पौधे, पत्ते, फूल आदि का कुम्हलाना
उदाहरण
. तरू पर फूल कमल पर जल कण सुंदर परम सुहाते हैं । अल्प काल के बीच किंतु वे कुम्हलाकर मिट जाते हैं । - सूखने पर होना
-
प्रफुल्लता रहित होना, कांति का मलिन पड़ना, प्रभाहीन होना, जैसे—इतनी धूप में आए हो, चेहरा कुम्हलाया हुआ है
उदाहरण
. सुनि राजा अति अप्रिय बानी । हृदय कप मुख दुति कुम्हलानी ।
अन्य भारतीय भाषाओं में कुम्हलाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कुमलाउणा - ਕੁਮਲਾਉਣਾ
रंग पीला पैणा - ਰੰਗ ਪੀਲਾ ਪੈਣਾ
गुजराती अर्थ :
करमावुं - કરમાવું
चेहरानो रंग फीको पडवो - ચહેરાનો રંગ ફીકો પડવો
उर्दू अर्थ :
कुमहलाना - کمھلانا
कोंकणी अर्थ :
बावप
चेरो पडप
कुम्हलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा