कुप्पा

कुप्पा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुप्पा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल, द्रव्य पदार्थ को मापने का उपकरण
  • मांस का फूल जाना

कुप्पा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a big flask

कुप्पा के हिंदी अर्थ

कुपा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े का बना हुआ घड़े के आकार का एक बड़ा बर्तन जिसमें घी, तेल आदि रखे जाते हैं

    उदाहरण
    . आज भी कुछ ग्रामीण महिलाएँ घी,तेल आदि कुप्पे में रखती हैं।

  • बड़ा दीपक
  • (लाक्षणिक) मोटा-ताज़ा व्यक्ति

कुप्पा से संबंधित मुहावरे

कुप्पा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कुपड़ना, नाराजगी जताना, खोह सुरंग

कुप्पा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी पीपी, पीपा
  • चमड़े का बर्तन

कुप्पा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े का बना गोल आकार का पात्र जिसमें घी या तेल रखते हैं

कुप्पा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी, तेल आदि रखने के लिए चमड़े का बना हुआ बड़ा पात्र
  • (लाक्षणिक) मोटा-ताज़ा व्यक्ति

कुप्पा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अल्पा, कुप्पी
  • इत्र, तेल, आदि रखने का चमड़ा आदि का पात्र

कुप्पा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े पात्र जिसमें घी या तेल रखते हैं

Noun, Masculine

  • light leather flask

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा