kus meaning in awadhi
कुस के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कुश
कुस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'कुश'
उदाहरण
. दुरबासा दुरजोधन पठय़ौ पाड़व अहित बिचारी । साक पत्र लै सर्ब आधाए न्हात भजे कुस ड़ारी ।
कुस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकुस के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कड़ी और नुकीली पत्तियों वाली एक घास, जो यज्ञ, पूजन आदि धार्मिक कृत्यों की आवश्यक सामग्री है
कुस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुश, सब्बल, पानी में सिर के बल कूदने की मुद्रा, रसे वाली घास जिसकी रस्सी बनती है, जमीन में गड्ढ़ा करने का औजार, स्त्री की योनी
कुस के ब्रज अर्थ
- एक प्रकार की घास
- जल ; उपरिचर वसु का पुत्र ; भगवान राम के पुत्र का नाम ; पौराणिक मतानुसार सप्त द्वीपों में से एक
- बलाकाश्व का पुत्र; हल का फाल
कुस के मगही अर्थ
संज्ञा
- पूजा-पाठ और कर्मकांड की क्रियाओं में उपयोग में आनेवाली कास जाति की एक पवित्र घास, कुश
कुस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा