लाह

लाह के अर्थ :

लाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lac, sealing lac
  • shellac

लाह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक, आभा, कांति, दीप्ति

    उदाहरण
    . सीसफूल बेनी बेंदी बेसरि और बीरनि मैं हीरनि की लाह में हँसनि छवि छहरी ।

  • लाख, चपड़ा, लाही

    उदाहरण
    . जाकी बाँकी वीरता सुनत सहमत धीर जाकी आँच अजहु लसत लंक लाह सी ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाभ, फायदा, नफा

    उदाहरण
    . मैं तुमसों कहि राखत हौं यह मान किए कछु ह्वै है न लाहे । . दावा धरि पाहरू को आवागौन मिसि ताके भानु ससि अभिमति लाहा में फिरत हैं । . लहि जीवनमूरि को लाह अली वै भले जुग चारि लौं जीवो करैं । . सारहि सव्द विचारिए सोइ सब्द सुख देय । अनसमझा सब्देक है कछू न लाहा लेय ।

लाह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लाह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाभ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाख, चपड़ा

लाह के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाख

लाह के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोंद की तरह पेड़ का एक पदार्थ, चिढ़ाकर परेशान करना

लाह के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वह पदार्थ जिससे लहठी बनती है।

लाह के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • वृक्षों की टहनी पर कीड़े से निकले द्रव की जमी लाल वस्तु, उसे तैयार करने वाले कीड़े; (लाह = लाभ) नफा, लाभ

लाह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक कीड़ाक बनाओल घर जे धातु जकाँ ताप लगने गलैत अछि

Noun

  • lac.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा