लालच

लालच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लालच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई पदार्थ, विशेषतः धन आदि प्राप्त करने की इतनी अधिक और ऐसी कामना जो कुछ भद्दी और बेढंगी हो, कोई चीज पाने की बहुत बुरी तरह इच्छा करना , लोभ , लोलुपता , जैसे,—हर काम में बहुत ज्यादा लालच करना ठीक नहीं है , कि॰ प्र॰—आना , —करना , —छाना , —पकड़ना , —बढ़ना , — मरना , —होना

    उदाहरण
    . लालच बुरी बला है ।

लालच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लालच से संबंधित मुहावरे

  • लालच देना

    किसी को कुछ दिखाकर उसे उस चीज़ को पाने के लिए अधीर करना, किसी के मन में लालच उत्पन्न करना

लालच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • greed/greediness, covetousness, avarice
  • allurement, temptation

लालच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोभ

लालच के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोभ, कोई चीज पाने की इच्छा

लालच के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोभ कोई चीज पाने की बहुत बड़ी हुई इच्छा

लालच के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोभ, किसी वस्तु या धन को प्राप्त करने की अधिक और अनुचित उत्कट इच्छा

Noun, Masculine

  • greed, an ardent desire to have a thing, lure, covetousness.

लालच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा से उत्पन्न आकर्षण,

लालच के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लोभ , तृष्णा , चाह , लोलुपता

    उदाहरण
    . लाड़ भरे लालन की लालच लगावती ।

लालच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लोभ, विशेषत: खएबाक

Noun

  • greed.

अन्य भारतीय भाषाओं में लालच के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लालच - ਲਾਲਚ

गुजराती अर्थ :

लालच - લાલચ

ललचावुं ते - લલચાવું તે

उर्दू अर्थ :

लालच - لالچ

कोंकणी अर्थ :

वसवसपण

आशा-दोशीपण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा