pyaas meaning in hindi
प्यास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मुँह और गले के सूखने से होनेवाली वह अनुभूति जो शरीर के जलीय पदार्थ के कम हो जाने पर होती है , जल पीने की इच्छा , तृषा , तृष्णा , पिपासा
विशेष
. शरीर के सभी अंगों में कुछ न कुछ जल का अंश होता है जिससे सब अंगों की पुष्टि होती रहती है । जब यह जल शरीर के काम में आने के कारण घट जाता है तब सारे शरीर में एक प्रकार की सुस्ती मालूम होने लगती है और गला तथा मुँह सूखने लगता है । उस समय जल पीने की जो इच्छा होती है उसी का नाम प्यास है । जीवों के लिये भूख की अपेक्षा प्यास अधिक कष्टदायक होती है क्योंकी जल की आवश्यकता शरीर के प्रत्येक स्नायु को होती है । भोजन के बिना मनुष्य कुछ अधिक दिनों तक जी सकता है पर जल के बिना बहुत ही थोड़े समय में उसका जीवन समाप्त हो जाता है । जो लोग प्यास के मारे मरते हैं वे प्रायः मरने से पहले पागल हो जाते हैं । - किसी पदार्थ आदि की प्राप्ति की प्रबल इच्छा , प्रबल कामना
प्यास के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्यास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएप्यास से संबंधित मुहावरे
प्यास के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी पीने की इच्छा, किसी वस्तु की चाह
प्यास के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी पीने की इच्छा
प्यास के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तृष्णा, तीस, किसी वस्तु की प्रबल चाह, पानी पीने की इच्छा
प्यास के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जल पीने की इच्छा, तृषा, तृष्णा, कामना; किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा या कामना
Noun, Feminine
- thirst, desire.
प्यास के ब्रज अर्थ
पियास
स्त्रीलिंग
- तृष्णा , पिपासा
अन्य भारतीय भाषाओं में प्यास के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तेह - ਤੇਹ
पिआस - ਪਿਆਸ
तरेह त्रिखा - ਤਰੇਹ ਤ੍ਰਿਖਾ
गुजराती अर्थ :
प्यास - પ્યાસ
तरस - તરસ
तृषा - તૃષા
पिपासा - પિપાસા
उर्दू अर्थ :
पियास - پیاس
तिश्नगी - تشنگی
कोंकणी अर्थ :
तान
प्रबळ इच्छा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा