लाना

लाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • कहीं से कोई वस्तु साथ लेकर आना उत्पन्न करना

लाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कोई चीज उठाकर या अपने साथ लेकर आना , कोई चीज उप जगह पर ले जाना, जहाँ उसे ग्रहण करनेवाला हो; अथवा जहाँ ले जानेवाला रहता हो , ले आना , जैसे,—(क) जरा वह किताब तो लाना , (ख) आप जब जाते हैं, तब कुछ न कुछ लाते हैं , (ग) उनकी स्त्री मैके से बहुत सा धन लाई है , संयो॰ क्रि॰—देना
  • प्रत्यक्ष करना , उपस्थित करना , सामने रखना , जैसे,—(क) अब आप यह नया रंग लाए हैं , (ख) वह जब आता है, तव नया रूप लाता है , (ग) अब वह उनपर मुकदमा लावेगा
  • उत्पन्न करना , पैदा करना , देना या सामने रखना , जैसे,—इस साल ये पेड़ बहुत फल लाए है

सकर्मक क्रिया

  • आग लगाना, जलाना

    उदाहरण
    . गोपद पयोधि करि होलिका ज्यौ लाय लंक, निपट निशंक पर पुर गलबक भो । . कंत वीसलोचन बिलोकिए कुमत फल, ख्याल लंक लाई कपि राँड की सी झोपड़ी ।

लाना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा