लाट

लाट के अर्थ :

लाट के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रिटिश शासन में भारत के किसी प्रांत या देश का सबसे बड़ा शासक, गवर्नर
  • बड़ा अधिकारी (व्यंग्यात्मक)

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी, पत्थर या किसी घातु का बना हुआ मोटा और ऊँचा खँभा, जैसे,—अशोक की लाट, कुतुब साहब की लाट, तालाब के बीच में की लाट, कोल्हू के बीच की लाट, आदि

    उदाहरण
    . दिल्ली में अशोक की लाट है।

  • सँकरे और ऊँचे आकार की इमारत; मीनार, जैसे- कुतुब की लाट

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन देश जहाँ अब भड़ौच, अह- मदाबाद आदि नगर है, गुजरात का एक भाग
  • इस देश के निवासी
  • एक अनुप्रास जिसमें शब्द ओर अर्थ एक ही होते हैं, पर अन्वय में हेरफेर होने से वाक्यार्थ में भेद हो जाता है, ('शाब्दस्तु लाटानुप्रासी भेदे तात्पर्य मात्रतः, '—मम्मट, काव्यप्रकाश)
  • बहुत सी वस्तुओं का वह विभाग अथवा समूह जो एक ही साथ रखा, बेचा या नीलाम किया जाए

    उदाहरण
    . व्यापारी ने कपड़े की दो लाटें खरीदी ।

  • वह लंबा बाँध जो किसी मैदान के पानी के बहाव को रोकने के लिये बनाया जाता है
  • फटा पुराना कपड़ा या गहना
  • कपड़ा, वस्त्र
  • बालकों जैसी भाषा
  • शिक्षित व्यक्ति

लाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lord
  • governor
  • pillar, lofty pillar

लाट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटा ऊचा खंभा

लाट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लार्ड

लाट के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मोटा ऊँचा खम्भा. (अशोक की लाट )
  • लार्ड, गवर्नर, अँग्रेजी हुकूमत के समय प्रान्त या देश का सबसे बड़ा शासक

लाट के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • बड़ा, 'लाट सैब' लौर्ड (अंग्रेजी शब्द), बहुत बड़ा आदमी

संज्ञा

  • ऊँचा और लम्बा शिला स्तम्भ

    उदाहरण
    . अशोकै कि लाट

  • अशोक का शिलास्तम्भ

लाट के गढ़वाली अर्थ

लाट'

  • हल को जुवे के साथ जोड़ने वाली लकड़ी की एक लम्बी पट्टी

विशेषण

  • बड़ा, महत्वपूर्ण
  • अपने आप को बहुत ही महत्वपूर्ण समझ रहा है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा साहब, लाट साहब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल में लगी वह लम्बी बल्ली या चपटी लकड़ी जो एक तरफ हल पर जुड़ी रहती है और दूसरी तरफ बैलों के गर्दन पर रखे हुए जुए से बंधी रहती है

  • a wooden staff joining the yoke with plough.

Adjective

  • big, great, eminent.

    उदाहरण
    . अफ” लाट समझुणु च


Noun, Masculine

  • lord,great personality, lordly person.

Noun, Masculine

  • plough stick which is fixed in the plough from one side and on yoke at other side.

लाट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ऊँचा खम्भा, राजस्व, ब्रिटिश राज्य का

लाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गवर्नर, बड़ा भारी साहब

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेल पेरने के कोल्हू में तिर्यक रूप में चलने वाली लकड़ी तिलहन को कुचलती हुई चलती है

लाट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मोटा और केवा खंभा ; देश विशेष

लाट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • विशेष प्रकार का खंभा, स्तंभ जमींदारी का माल खजाने में जमा करने की तिथि, हुद्दा; जमींदार द्वारा सरकार को दी जाने वाली राशि (माल और शेष)
  • समान वस्तुओं की अलग-अलग लगाई कुद्दी या ढेर; साट में दी जाने वाली वस्तु; समीप का या सुविधाजनक स्थान, यथाः लाट के खेत
  • अंग्रेजी राज के समय वायसराय तथा गवर्नर का परिचय शब्द

लाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवसर, प्रसङ्ग
  • सम्पर्क, सञ्चार
  • गभर्नर

Noun

  • occasion, Opportunity.
  • relation, contact, frequent occurrence.
  • Governor.

लाट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मोटा, ऊँचा और बहुत बड़ा खम्भा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा