लाठ

लाठ के अर्थ :

लाठ के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'लाट'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'लाट'

लाठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लट्ठा, लाठी, जमीन नापने का बाँस जो साढे पाँच हाथ लम्बा होता है; लकड़ी का खम्भा; ईषा दंड, हल का डंडा जिसके सिरे पर फाल जोड़ा जाता है

लाठ के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तालाब उद्घाटन में गाड़ी जाने वाली मोटी एवं बड़ी लकड़ी विशेष

लाठ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मोटा ऊंचा खंभा

लाठ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खंभा, स्तंभ; तालाब के बीच गाड़ा गया लकड़ी का खंभा, जाठ; कुएँ से पानी निकालने का दोकानी खंभा, बाँस आदि का ढाँचा, लाठा; लाठा का वाँस; कोल्हू का मोहन दे. 'लाट'
  • दे. 'लाट'

लाठ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. डेकी, ढेकुल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा