laav meaning in bundeli
- देखिए - लसकर
लाव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोला बारूद आदि विस्फोटक सामग्री, लाव लसगर (श, युग्म में प्रयुक्त)
लाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an array of followers/companions, large paraphernalia, goods and chattels
लाव के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लवा नामक पक्षी
- लौंग
- काटना या खंडित करना
विशेषण
- काटने वाला, खंडित करने वाला
- अवचयन करने वाला, चयनकर्ता, एकत्र करने वाला
- नष्ट-भ्रष्ट या विध्वंस करने वाला
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अग्नि, आग, आँच
- लौ, लगन
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह मोटा रस्सा जिससे चरसा खींचते हैं या इसी प्रकार का और कोई काम करते हैं, रस्सा, लास
-
रस्सी, डोरी, रज्जु
उदाहरण
. फिरि फिरि चितउत ही रहतु टुटी लाज की लाव । अंग अंग छबि झौर में भयौ भौर की नाव । - उतनी भूमि जितनी एक दिन में एक चरसे से सींची जा सके
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह ऋण जो किसी की चीज़ को अपने पास बंधक रखकर दिया जाय
लाव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलाव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलाव से संबंधित मुहावरे
लाव के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
रस्सी, नाव बांधने की लहासी
उदाहरण
. फिरि फिरि चितु उत ही रहतु, टुटी लाज की लाव । - आग
- लौंग
लाव के मगही अर्थ
संज्ञा
- देखिए: 'लसकर'
लाव के मालवी अर्थ
क्रिया
- आ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा