लाव

लाव के अर्थ :

लाव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लवा नामक पक्षी
  • लौंग
  • काटना या खंडित करना

विशेषण

  • काटने वाला, खंडित करने वाला
  • अवचयन करने वाला, चयनकर्ता, एकत्र करने वाला
  • नष्ट-भ्रष्ट या विध्वंस करने वाला

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि, आग, आँच
  • लौ, लगन

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह मोटा रस्सा जिससे चरसा खींचते हैं या इसी प्रकार का और कोई काम करते हैं, रस्सा, लास
  • रस्सी, डोरी, रज्जु

    उदाहरण
    . फिरि फिरि चितउत ही रहतु टुटी लाज की लाव । अंग अंग छबि झौर में भयौ भौर की नाव ।

  • उतनी भूमि जितनी एक दिन में एक चरसे से सींची जा सके

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह ऋण जो किसी की चीज़ को अपने पास बंधक रखकर दिया जाय

लाव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लाव से संबंधित मुहावरे

लाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an array of followers/companions, large paraphernalia, goods and chattels

लाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोला बारूद आदि विस्फोटक सामग्री, लाव लसगर (श, युग्म में प्रयुक्त)

लाव के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रस्सी, नाव बांधने की लहासी

    उदाहरण
    . फिरि फिरि चितु उत ही रहतु, टुटी लाज की लाव ।

  • आग
  • लौंग

लाव के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए: 'लसकर'

लाव के मालवी अर्थ

क्रिया

  • आ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा