लच्छ

लच्छ के अर्थ :

लच्छ के मैथिली अर्थ

  • देखिए : लक्ष

लच्छ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याज, वहाना, मिस
  • वह वस्तु या स्थान जिसपर शस्त्र चलाना हा, निशाना, ताक

    उदाहरण
    . जीभ कमान बचन सर नाना । मनहु माहप मृदु लच्छ समाना ।

  • सो हजार की सख्या, लाख
  • लक्ष

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'लक्ष्मी'

    उदाहरण
    . मरकातमय साखी सुपत्र मंजारअ लच्छ जाह । . चह लच्छ बावर कवि साइ । जह सरस्वता लच्छ कित हाइ ।

लच्छ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • लाख, सौ हजार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्देश्य, अभीष्ट वस्तु

लच्छ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लच्छा, लच्छे

Noun, Masculine

  • a bundle of threads, skein, a bunch.

लच्छ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लक्ष्य , उद्देश्य
  • देखिए : 'लख'

लच्छ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • निशाना, लक्ष्य, उद्देश्य, इच्छा, ख्वाहिश
  • लाख, एक सौ हजार की राशि या गिनती

संज्ञा

  • देखिए : 'लख'
  • 'लच्छ'; लक्ष्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा