लहरिया

लहरिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लहरिया के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • टेढ़ी लकीरों की श्रेणी; वस्त्र विशेष , विशेष रीति से रंगा हुआ वस्त्र ; दे० 'लहरदार', लहरो स्त्री० दे० 'लहर'
  • मनमौजी , आनंदी

    उदाहरण
    . नवल नबाब खानखाना आजु उहि देम, ऊंची है न उठति उदधि हू की लहरी ।

लहरिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the total effect of wavy lines, wavy design or pattern of lines

लहरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी समानांतर रेखाओं का समूह जो सीधी न जाकर क्रम से इधर उधर मुड़ती हुई गई हों, लहरदार चिह्न, टेढ़ी मेढ़ी गई हुई लकीरों की श्रेणी

    उदाहरण
    . इसमें लहरिया काम बना हुआ है . इसका लहरिया किनारा है।

  • एक प्रकार का कपड़ा जिसमें रंग बिरँगी टेढ़ी मेढ़ी लकीरें बनी होती हैं
  • वह साड़ी या धोती जिसकी रँगाई टेढ़ी मेढ़ी लकीरों के रूप में हो

    उदाहरण
    . लहरत लहर लहरिया लहर बहार । मोतिन जड़ी किनरिया बिथुरे वार । . फहर फहर होत प्रीतम को पीतपट, लहर लहर होत प्यारी को लहरिय ।

  • जरी के कपड़ों के किनारे बनी हुई बेल
  • गोटे, लेस आदि की लहरदार टँकाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'लहर' शब्द का पूरबी निर्देशात्मक रूप

    उदाहरण
    . में गैलिउ सोई पिया मोर जागे, आइ गई सुषमन लहरिया हो रामा ।

लहरिया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • ऐसी समानान्तर रेखाओं का समूह जो सीधी न जाकर क्रम से मुड़ती हुई जाती है

लहरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं का समूह, गोटे आदि की लहरदार टकाई, रंगीन साड़ी, कपड़ा जिस पर रेखाएँ बनी हों

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा