लहरिया

लहरिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लहरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी समानांतर रेखाओं का समूह जो सीधी न जाकर क्रम से इधर उधर मुड़ती हुई गई हों, लहरदार चिह्न, टेढ़ी मेढ़ी गई हुई लकीरों की श्रेणी

    उदाहरण
    . इसमें लहरिया काम बना हुआ है . इसका लहरिया किनारा है।

  • एक प्रकार का कपड़ा जिसमें रंग बिरँगी टेढ़ी मेढ़ी लकीरें बनी होती हैं
  • वह साड़ी या धोती जिसकी रँगाई टेढ़ी मेढ़ी लकीरों के रूप में हो

    उदाहरण
    . लहरत लहर लहरिया लहर बहार । मोतिन जड़ी किनरिया बिथुरे वार । . फहर फहर होत प्रीतम को पीतपट, लहर लहर होत प्यारी को लहरिय ।

  • जरी के कपड़ों के किनारे बनी हुई बेल
  • गोटे, लेस आदि की लहरदार टँकाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'लहर' शब्द का पूरबी निर्देशात्मक रूप

    उदाहरण
    . में गैलिउ सोई पिया मोर जागे, आइ गई सुषमन लहरिया हो रामा ।

लहरिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the total effect of wavy lines, wavy design or pattern of lines

लहरिया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • ऐसी समानान्तर रेखाओं का समूह जो सीधी न जाकर क्रम से मुड़ती हुई जाती है

लहरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं का समूह, गोटे आदि की लहरदार टकाई, रंगीन साड़ी, कपड़ा जिस पर रेखाएँ बनी हों

लहरिया के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • टेढ़ी लकीरों की श्रेणी; वस्त्र विशेष , विशेष रीति से रंगा हुआ वस्त्र ; दे० 'लहरदार', लहरो स्त्री० दे० 'लहर'
  • मनमौजी , आनंदी

    उदाहरण
    . नवल नबाब खानखाना आजु उहि देम, ऊंची है न उठति उदधि हू की लहरी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा