lahraanaa meaning in hindi
लहराना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
हवा के झोंके से इधर उधर हिलना डोलना, प्रकंपित होना, लहरें खाना, जैसे,—खेत लहराना, या खेतों में धान लहराना, लता लहराना बाल लहराना, पताका लहराना
उदाहरण
. मनु प्रगट मनोरथ की लता ललकि ललकि लहराति है । . आतप पर्यी प्रभात ताहि सो खिल्यो कमलमुख । अलक भौंर लहराध जूय मिलि करत विविध सुख । - हवा का चलना या पानी का हवा के झोंके से उठना और गिरना, बहना या हिलोर मारना
- सीधे न चलकर साँप की तरह इधर उधर मड़ते या झोंका खाते हुए चलना, जैसे,—यह लकीर लहराती हुई गई है
- मन का उमंग में होना, उल्लास में होना, जैसे,—यह सुनकर उनका मन लहरा उठा
- किसी वस्तु के लिये उत्कंठित होना, प्राप्त करने की इच्छा से अधीर होना, लपकना, जैसे,—उसके लिये वह लहरा उठा
-
आग की लपट का निकलकर इधर उधर हिलना, दहकना, भड़कना
उदाहरण
. श्रीषति सुकवि यो वियोगी कहरन लागे, मदन की आगि लहरान लागो तन में । -
शोभित होना, लसना, विराजना, शोभा- पूर्वक रहना
उदाहरण
. कहै पद्माकर अहरीन की अवाई पर साहब सवाई की ललाई लहराति है । . त्यगि भय भाव चहूँ घूमत अनंद भरे विपिन बिहारी पर सुखसाज लहरत ।
सकर्मक क्रिया
- हवा के झोंके में इधर उधर हिलाना या हिलने डोलने के लिये छोड़ देना, जैसे,—सिर के बाल लहराना
- सीधे न चलाकर साँप की तरह इधर उधर मोड़ते हुए चलाना, बक्र गति से ले जाना
-
बार बार इधर से उधर हिलाना डुलाना
उदाहरण
. सूरदास प्रभु सोइ कन्हैया लहरावति मल्हरावति है ।
लहराना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलहराना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में लहराना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
लहिराउणा - ਲਹਿਰਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
लहेरावुं - લહેરાવું
उर्दू अर्थ :
लहराना - لہرانا
कोंकणी अर्थ :
तरंगप
धोलप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा