लंक

लंक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लंक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर, कटि

    उदाहरण
    . अति ही सुकु- वारि उरोजनि भार भटै मधुरी डग लंक लफै ।

  • लंका नामक द्वीप

    विशेष
    . इस रूप में इसका प्रयोग प्रायः यौगिक शब्दों में होता है । जैसे,—लंकानाथ, लंकपति ।

    उदाहरण
    . कुसगुन लंक अवध अति सोकू । हरष विषाद विवस सुरलोकू ।

  • प्राणियों के शरीर का मध्य भाग; कमर; कटि
  • कमर

लंक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लंक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लंक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the waist, loins
  • see लंका

लंक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंका का समास में व्यवहृत रूप

लंक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंका, रावण की लंका (श्रीलंका)

लंक के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अत्यन्त दूर, बहुत दूर
  • उतनी दूर कौन जायेगा

Adjective

  • far off.

    उदाहरण
    . त्ती लंका कैन जाण

लंक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर की टेढ़ी स्थिति जिसके कारण व्यक्ति सामान्य ढ़ग से न चल सके

लंक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'लंका'

    उदाहरण
    . मनहु लंक को सीस गहि, हिलरावत हनुमंत ।

लंक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लंकाद्वीप, समय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा