latrii meaning in bhojpuri
लतरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
खेसारी (एक दलहन) जो विषैली होती है;
उदाहरण
. लतरी के दाल धीपल बिया।
Noun, Feminine
- khesari, lathyrus sativus.
लतरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kind of vetchling
लतरी के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की घास या पौधा जो खेतों में मटर के साथ वोया जाता है और जिसमें चिपटी चिपटी फलियाँ लगती है
विशेष
. इसके दानों से दाल निकलती है जिसे गरीब लोग खाते हैं । यह बहुत मोटा अन्न माना जाता है । इसे 'मोंट' और 'खेसारी' भी कहते हैं । पशुचारा के रुप में काम आता है । - एक प्रकार की दाल; खेसारी
- दुबिया मटर
- कोमल पतला पौधा
- एक प्रकार की मटर जो दाल के रूप में खाई जाती है
- एक प्रकार की लता जिसके बीज दाल के रूप में खाए जाते हैं
- एक प्रकार की घास या पौधा जो खेतों में मटर के साथ बोया जाता है
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की हलकी जूती जो केवल तले के रुप में होती है और अँगूठे को फँसाकर पहनी जाती है, चप्पल
लतरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुरानी जूती
लतरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जानवरों के खुरों से लगकर फैला हुआ गोबर, पैर से लग जाने के कारण यहाँ-वहाँ पोंछा हुआ मैला
लतरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- घास विशेष
लतरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक पशुखाद्य रब्बी फसल का पौधा; उस पौधे का अन्न जिसकी दाल, बेसन आदि बनाते हैं, खेंसाडी
लतरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा