lenaa meaning in hindi
लेना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- दूसरे के हाथ से अपने हाथ में करना , ग्रहण करना , प्राप्त करना , लाभ करना , जैसे,— उसने रुपया दिया, तो मैंने ले लिया , संयो॰ क्रि॰—लेना
- ग्रहण करना , थामना , पकड़ना , जैसे,—छड़ी अपने हाथ में ले लो और किताब मुझे दे दो
- मोल लेना , क्रय करना , खरीदना जैसे,—बाजार में तुम्हें क्या क्या लेना है ?
- अपने अधिकार में करना , कब्जे में लाना , जीतना , जैसे,— उसने सिंध के किनारे का देश ले लिया
- उधार लेना , कर्ज लेना , ऋण ग्रहण करना , जैसे,— १०००) महाजन से लिए, तब काम चला
- कार्य सिद्ध करना या समाप्त करना , काम पूरा करना , जैसे,—आधे से अधिक काम हो गया है; अब ले लिया
- जीतना , जैसे,—बाजी लेना
- भागते हुए को पकड़ना , धरना , जैसे—लेना, जाने न पावे ९
- गोद में थामना , जैसे,—जरा बच्चे को ले लो
-
किसी आते हुए आदमी से आगे जाकर मिलना , अगवानी करना , अभ्यर्थना करना , जैसे—शहर के सब रईस स्टेशन पर उन्हें लेने गए हैं
उदाहरण
. भरत आइ आगे भै लीन्हे । - प्राप्त होना , पहुँचना , जैसे,—घर लेना मुश्किल हो गया है
- किसी कार्य का भार ग्रहण करना , किसी काम को पूरा करने का वादा करना , जिम्मे लेना , जैसे,—जब इस काम को लिया है, तब पूरा करके ही छोड़ूँगा
- सेवन करना , पीना , जैसे—कभी कभी वे थोड़ी सी भाँग ले लेते हैं
- धारण करना , स्वीकार करना , अंगीकार करना , जैसे,—योग लेना, संन्यास लेना, बाना लेना
- काटकर अलग करना , काटना , जैसे,—(क) नाखून लेना, बाल लेना (ख) धीरे से ऊपर का हिस्सा ले लो, अंदर छुरी न लगने पावे
- किसी को उपहास द्वारा लज्जित करना , हँसी ठट्टा करके या व्यंग्य बोलकर शरमिंदा करना , जैसे,—आज उनको खूब लिया
- पुरुष या स्त्री के साथ संभोग करना
- संचय करना , एकत्र करना , जैसे,—मैं गुरु के लिये फूल लेने गया था
-
किसी व्यवसाय का नष्ट होकर लगे हुए धन को नष्ट करना , जैसे— यह कारखाना सारी पूँजी ले बैठेगा , ले भागना = लेकर भाग जाना , ले मरना = अपने साथ नष्ट या बरबाद करना , ले रखना = लेकर रख छोड़ना , कान में लेना = सुनना
उदाहरण
. करैं घरी दस ता मैं कोऊ जो खबरि देत लेत नहिं कान और मरवावही । -
किसी के प्रतिकूल कोई बात हो जाने पर उसे चिढ़ाने या लज्जित करने के लिये प्रयुक्त , देख ! कैसा फल मिला , जैसे,—(क) ले ! और बढ़ बढ़कर बातें कर , (ख) ले ! कैसी मिठाई मिली
विशेष
. इस क्रिया का प्रयोग संयो॰ क्रिया के रूप में सकर्मक और अकर्मक दोनों क्रियाओं के धातुरूप के आगे कहीं तो (क) केवल पूर्ति सूचित करने के लिये होता है; जैसे—इस बीच में उसने अपना काम कर लिया । और (ख) कहीं स्वय वक्ता द्वारा किसी क्रिया का किया जाना सूचित करने के लिये । जैसे,—तुम रहने दो, मैं अपना काम आप कर लूँगा । -
सुरक्षा, आराम आदि के लिए किसी स्थिति में जाना
उदाहरण
. हमने तूफान से बचने के लिए आश्रय लिया । -
उदाहरण के तौर पर लेना
उदाहरण
. राम को ही लो,वह कितनी सादगी से रहता है । -
काम आदि करने की जिम्मेदारी लेना
उदाहरण
. शादी की सारी जिम्मेदारी मैंने ली । -
किसी के सामने किसी घटना आदि से संबंधित लोगों का नाम बताना
उदाहरण
. उसने पुलिस के सामने चार लोगों का नाम लिया । -
किसी से या कहीं से कोई वस्तु आदि अपने हाथ में लेना
उदाहरण
. उसने अध्यक्ष के हाथों पुरस्कार लिया । -
किसी सुविधा आदि के बदले में शुल्क आदि लेना
उदाहरण
. पुस्तकालय का उपयोग करने के लिए नाममात्र शुल्क लेते हैं । -
चुनकर लेना
उदाहरण
. माँ की चार साड़ियों में से शीला ने एक ली । - किसी पद, भूमिका आदि को स्वीकार लेना
- कहीं जाने के लिए किसी वाहन या रास्ते का उपयोग करना
- किसी के कुछ देने पर उसे लेने की क्रिया
- खाना या पीना
- किसी वस्तु को आवश्यकता से अधिक उपयोग में लाना या बरबाद करना
- किसी कार्य आदि को करने के लिए साथ करना या किसी काम, दल आदि में रखना
- पैसे आदि देकर किसी दुकान, व्यक्ति आदि से कुछ सौदा मोल लेना
- प्राप्त या ग्रहण करना
- पकड़ना; थामना
- ख़रीदना
- भार ग्रहण करना
- उधार के रूप में प्राप्त होना
- कोई चीज किसी प्रकार या किसी रूप में अपने अधिकार या हाथ में करना, हस्तगत करना, जैसे-(क) बाजार से कपड़े (या किताबें) मोल लेना, (ख) किराये पर मकान लेना
- जो वस्तु कोई दे रहा हो, उसे ग्रहण या प्राप्त करना, किसी की दी हुई चीज अपने अधिकार या हाथ में करना, जैसे-किसी से दान या धन लेना, पद-लेना एक न देना दो कोई प्रयोजन, संबंध या सरोकार नहीं है, कुछ गरज या वास्ता नहीं है, जैसे-लेना एक न देना दो, हम क्यों व्यर्थ इस प्रपंच में पड़ने जायें, मुहा०-लेने के देने पड़ना = प्रादित लाभ आदि की आशा से कोई काम करने पर उलटे पास का कुछ खोना या गँवाना अथवा कष्ट या संकट में पड़ना, जैसे-वह चले तो थे चोरी पकड़ने पर उन्हें उलटे लेने के देने पड़ गये
लेना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलेना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलेना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलेना से संबंधित मुहावरे
लेना के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- लेने वाला
Adjective
- taker,receiver.
अन्य भारतीय भाषाओं में लेना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
लैणा - ਲੈਣਾ
गुजराती अर्थ :
झीलवुं - ઝીલવું
पकडवुं - પકડવું
खरीदवुं - ખરીદવું
उर्दू अर्थ :
लेना - لینا
कोंकणी अर्थ :
पकडप
घेवप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा