लेवा

लेवा के अर्थ :

लेवा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी या राख से वर्तन पर लेप लगाना, मिट्टी का गिलावा

लेवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a thin mattress of (shattered) cloth
  • one who takes (e.g. नामलेवा)

लेवा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी में भूसा आदि सानकर बनाया हुआ गाढ़ा घोल, गिलावा
  • मिट्टी का गिलावा, कहगिल
  • किसी चीज़ पर चढ़ाया जाने वाला मिट्टी आदि का लेप, पलस्तर
  • पानी का इतना बरसना कि खेत को जोतने पर मिट्टी और पानी मिलकर गिलावा बन जाय
  • नाव की पेंदी का वह तख़्ता जो सिरे से पतवार तक लगाया जाता है
  • गाय, भैंस आदि का थन
  • कथरी

    विशेष
    . कथरी फटे-पुराने कपड़ों को जोड़कर बनाया गया बिछौना होता है।


हिंदी ; विशेषण

  • लेने वाला

    विशेष
    . इस अर्थ में इसका व्यवहार केवल यौगिक शब्दों के अंत में होता है।

    उदाहरण
    . नामलेवा, जानलेवा आदि।

लेवा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लेवा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुदड़ी का रूप;

    उदाहरण
    . लेवा पर सूत जा।

Noun, Masculine

  • another kind of patchwork quilt.

लेवा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'लेवन', 'लेव'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा