liso.Daa meaning in hindi
लिसोड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मझोले डील का एक पेड़, मंझोले आकार का एक प्रकार का छोटा पेड़ जिसके पत्ते बीड़ियाँ बनाने के काम आते हैं
विशेष
. इसके पत्ते कुछ गोलाई लिए होते हैं । इसके फल छोटे बेर के बराबर होते हैं और गुच्छों में लगते हैं । पकने पर इसमें लसदार गूदा हो जाता है, जो गोंद की तरह चिपकता हैं । यह गूदा हकीम लोग खाँसी में देते हैं । पत्ते बीड़ी (तंबाकू की) के ऊपर लपेटने के काम में आते है । छाल के रेशे से रस्से बटे जाते हैं । अंदर की लकड़ी मजबूत होती है और किश्ती तथा खेती के सामान बनाने के काम की होती है । इसके फूलों को तरकारी और कच्चे फल के अचार भी बनाते हैं । इसे 'लभेरा' और 'लिटोरा' भी कहते हैं ।
लिसोड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see लसोड़ा
लिसोड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा