माच

माच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - मचान

माच के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मचान , ऊँची बैठक

माच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मचान

    उदाहरण
    . जब यदुषति कुल कंसहि मारयो। तिहूँ भुवन भयो सोर पसारयो। तुरत साच तें वरनि गिरायो। ऐसेहि मारत विलम न लायो।

  • मार्ग, रास्ता
  • मालवा में प्रचलित एक प्रकार का ग्राम्य अभिनय या लोक-नाटक जो खुले मैदान में खेला जाता है और इसमें प्रायः भाव-संगीत के द्वारा ग्राम्य जीवन की घटनाएँ दिखाई जाती हैं

माच के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालवी का लोकनाट्य।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा