machaan meaning in english
मचान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a raised platform (for shooting wild animals from or for scaring beasts away from farms)
- hence मचान बनाना ~मचान बाँधना
मचान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चार खभों पर बाँस का टट्टर बाँधकर बनाया हुआ स्पान जिसपर बैठकर शिकार खेलते या खेत की रखवाली आदि करते हैं, मंच
- कोई ऊँची बैठक
- दीया रखने की टिकठी, दीयठ
मचान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमचान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमचान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चार खंभों पर बॉस या टट्टर
मचान के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत की रखवाली करने के लिए गड़ा माचा (दे०) जिस पर खाट प्राय: बँधी रहती है
मचान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मंच. 2. खेत की रखवाली के लिये बनाया गया ऊँचा माचा
मचान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खम्भों पर बांस के फट्टे आदि बाँधकर बनाया हुआ मंच, मकान की दूसरी मंजिल की कोठरी, , एकान्त एवं ऊंचा स्थान, जंगली पशुओं का शिकार खेलने एवं खेतों की रक्षा करने के लिए बनाया जाता है
मचान के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बांस लकड़ी घास आदि की सहायता से शिकारियों, रखवाली करने वालों आदि के लिए बनाया गया ऊंचा आसन, पाड़ या मंच |
Noun, Feminine
- scaffold, a raised platform as for hunters, watchmen etc.
मचान के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिकार करने के लिए बना हुआ ऊँचा मंच
मचान के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- खम्भों पर बना घर
मचान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेती की रखवाली या शिकार खेलने के लिए ऊँची लकड़ियाँ गाड़कर उनके ऊपर बनाया गया बैठने का स्थान
मचान के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
खेत की रखवाली और शिकार के लिए लट्ठों पर बाँधकर बनाया हुआ मंच;
उदाहरण
. चार आना के जनेरा, चउदह आना के मचान (लोकोक्ति)।
Noun, Feminine
- machan, raised platform (used in keeping farm and shikar).
मचान के मगही अर्थ
संज्ञा
- खंभा और बाँस की फट्ठियों से बनी झोपड़ी या मंच जिसे शिकार खेलने अथवा फसल अगोरने के लिए बनाते हैं; बाँस की फट्ठियों से बना सामान रखने का मंच, ऊंचा आसन, मंच, ऊँचाई पर राजमिस्त्री, रंगाई मिस्त्री के लिए बनाया: गया ढाँचा
मचान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खुट्टापर बनाओल ऊँच धरातल
Noun
- platform raised on the top of poles, loft, scaffold.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा