maahur meaning in bagheli
माहुर के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जहर या विष, छोटे- छोटे कणनुमा फलों के कीड़े
माहुर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- poison
माहुर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह पदार्थ जिसके खाने या शरीर में पहुंचने से बेचैनी होती है और कभी-कभी प्राणी मर जाता है, विष, ज़हर
उदाहरण
. साँप बीछ की मंत्र है, माहुर झार जाय । बिकट नारि के पाले परा काटि करेजा खाय । . दानव देव उँच अरु नीचू । अमिय सजीवन माहुर मीचू ।
माहुर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमाहुर से संबंधित मुहावरे
माहुर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जहर, विष, गरल
माहुर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जहर
माहुर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- जहर
माहुर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ज़हर;
उदाहरण
. माहुर खाके मर जाइब।
Noun, Masculine
- poison.
माहुर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- जहर, विष
माहुर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- विष
Noun
- poison.
माहुर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा